30 July 2023

लर्निंग आउटकम निखारेंगे पांच डीटीएच चैनल



लखनऊ। बच्चों के लर्निंग आउटकम को निखारने के लिए योगी सरकार ने पीएम ई विद्या कार्यक्रम के तहत 5 डीटीएच टीवी चैनल की शुरुआत की है। यह चैनल शनिवार से डीडी फ्री डिश तथा डिश टीवी पर निशुल्क उपलब्ध हो गए हैं। इस नई पहल के माध्यम से अब बच्चे विद्यालय के साथ घर में भी पढ़ाई कर सकेंगे। साथ ही शिक्षकों को भी पढ़ाई के नए तौर तरीके सीखने का अवसर मिलेगा।