महानिदेशक के स्कूल छुट्टी रद्द आदेश के बाद भी स्कूलों में लटके रहे ताले.


जसराना । शासन द्वारा मोहर्रम के अवसर पर शासन द्वारा 29 जुलाई को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था लेकिन शुक्रवार देर रात शासन द्वारा अचानक छुट्टी को रद्द कर दिया गया और मोहर्रम वाले दिन स्कूल खोलने के आदेश जारी कर दिए गए, राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तीसरी वर्षगांठ पर शिक्षा समागम के लाइव प्रसारण को बच्चों को प्रधानमंत्री का भाषण सुनाने का आदेश निदेशक स्कूल

विजय किरण आनंद द्वारा जारी किया गया अचानक छुट्टी रद्द होने से बहुत से विद्यालय स्कूल समय के बाद खुले या खुले ही नहीं प्राथमिक विद्यालय एका नंबर एक सुबह 9 बजकर 7 मिनट तक नहीं खुला था, प्राथमिक विद्यालय गणेशपुर नगरिया में 9:, 34 बजे तक ताला लटका हुआ था प्राथमिक विद्यालय चिमरारी 10:00 बजे तक नहीं खुला था ।