School Viral video: गुरुजी ने मात्राओं का ज्ञान समझाने के लिए लगाया कमाल का जुगाड़ देख लोगों ने की तारीफ वीडियो वायरल


वीडियो ने इंटरनेट की जनता का दिल जीत लिया है, जिसे एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट किया था। उन्होंने वीडियो साझा करते हुए लिखा- बढ़िया जुगाड़ सेट किए हैं गुरु जी… प्रणाम


शहरों में स्कूल हाईटेक हो चुके हैं। क्लासरूम में प्रोजेक्टर से लेकर क्या कुछ नहीं आ गया है। लेकिन ग्रामीण इलाकों में स्कूल अभी उतने स्मार्ट नहीं हुए हैं। लेकिन इन स्कूलों के शिक्षक जरूर काफी स्मार्ट होते हैं! वह कम संसाधनों के साथ भी बच्चों को समझाने और सिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। कभी क्लासरूम में गायक बनकर बच्चों को ABCD पढ़ाते हैं, तो कभी देसी जुगाड़ कर कक्षा को ‘स्मार्ट क्लास’ में तब्दील कर देते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर इंटरनेट की जनता बोल रही है – सच में, आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है।



बच्चों को पढ़ाने का एक शानदार तरीका





Viral video Sarkari school, बच्चों को पढ़ाने का वायरल जुगाड़

👇👇👇