राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) पर सबका ध्यान है, लेकिन एनसीटीई ने भी अब तक कोई नोटिस नहीं दिया है। पूर्व के नियम और सूचना के आधार पर बीएड अभ्यर्थी कक्षा 1 से 5 तक के लिए आवेदन कर परीक्षा दे सकते हैं लेकिन उन्हें डीएलएड का ब्रिज कोर्स करना होगा। लेकिन कोर्ट के निर्णय के बाद यह मान्य है या नहीं इस पर अब भी स्थिति स्पष्ट नहीं है।
हालांकि अभी कोई गाइडलाइन एनसीटीई या सीटेट की नहीं है और परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसलिए अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और परीक्षा देने को तैयार हैं। आगे इस परीक्षा फायदा होगा या नहीं इसको लेकर उन्हें संशय है।