देशभर के 43 शिक्षकों ने सीखीं कानूनी बारीकियां



लखनऊ, संवाददाता। एलयू स्थित यूजीसी-मानव संसाधन विकास केंद्र में बुधवार को कानून में पुनश्चर्या पाठ्यक्रम (रिफ्रेशर कोर्स) का समापन हुआ। यहां मुख्य अतिथि ओडिशा की मधुसूदन लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर कमल जीत सिंह रहे।



पांच से 20 सितंबर तक आयोजित कोर्स में पूरे भारत से 43 असिस्टेंट प्रोफेसरों ने प्रतिभाग किया। एचआरडीसी निदेशक प्रो. कमल कुमार ने बताया कि इस कोर्स में विधि जगत के लब्ध प्रतिष्ठित लोगों ने व्याख्यान दिए। जिसमें प्रो. बलराज चौहान, प्रो. डीपी वर्मा, प्रो. मनोज कुमार सिन्हा, प्रो. हरप्रीत कौर ने अपने विचार रखे।