पुरानी पेंशन पर रिजर्व बैंक का तर्क सही नहीं




लखनऊ। इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन (इफ्सेफ) के S राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्र ने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया है कि पुरानी पेंशन की बहाली से केंद्र व राज्य सरकारों की आर्थिक स्थिति बर्बाद हो जाएगी। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक का यह तर्क सही नहीं है। पेंशन सेवानिवृत्त कर्मचारियों के जीवन का सहारा होती है। इससे तो अच्छा होता की सबसे पहले जनप्रतिनिधियों की पेंशन समाप्त करके आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए था। वीपी मिश्र ने कहा कि वित्त मंत्रालय अभी तक यह नहीं बता पाया है कि एनपीएस में सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को कितनी पेंशन मिलेगी और उसे कितनी धनराशि का नकद भुगतान मिलेगा। इप्सेफ ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के माध्यम से भेजे ज्ञापन में यह बताया है कि सरकार पर कोई आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि आंकड़ों के जाल से बचकर देश के करोड़ों कर्मचारी परिवार की रक्षा के लिए पुरानी पेंशन बहाल कर दें अन्यथा भावी चुनावों में भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।