*एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5*
*दिनांक 21.09.2023 सप्ताह 09दिवस 3* *बेसिक ग्रुप*भाषा*
*सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (5मि)*
बच्चों से कोई खेल कराने को कहें। https://youtu.be/xYVWd-0jaTw?feature=shared
*बातचीत (5मिनट)* घोसला विषय पर चर्चा करें। बच्चों को ज्यादा से ज्यादा बोलने का मौका दें। https://youtu.be/M0_Doh2S7M8
*कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20मिनट)*
मोटी आँखों वाली चिड़िया कहानी को बोर्ड पर लिखें। बच्चों को छोटे-छोटे समूह में कहानी पढ़ने का अभ्यास करने को कहें
https://youtu.be/M0_Doh2S7M8
*ध्वनि चेतना (20मिनट)* बारहखड़ी में और र की दो लाइन पढ़कर सुनाएँ। ध्यान दें कि बच्चे पीछे-पीछे न दोहराएँ और इसके बाद कुछ बच्चों को पढ़ने का मौका दें।
*लेखन (10 मिनट)* पक्षी विषय पर बच्चों को कुछ शब्द सोचने एवं लिखने के लिए कहें। लेखन की समीक्षा करें और गलत शब्दों को आवाजों और बारहखड़ी की मदद से सही करने को कहें।
* गणित*
*संख्या पूर्व गणितीय अवधारणाओं से परिचय ( 10मिनट)* कागज़ की सहायता से बच्चों को आकृति बनाने का अभ्यास कराएं https://youtu.be/tuj9Xd6Le14?feature=shared
*गणितीय बातचीत (15 मिनट)* कक्षा में उपलब्ध गणित किट / पोस्टर के माध्यम से संख्या आधारित चर्चा करें। https://youtu.be/mLTpxvAIPek?feature=shared
*संख्या पहचान (20मिनट)* बड़े समूह में 50-30 तक उल्टा संख्या चार्ट वाचन करें अब मेरे जैसा कौन पढ़ेगा कहकर कुछ बच्चों को पढ़ने का मौका दें। https://youtu.be/Gb9iTpUqvAA
*मौलिक/मूलभूत संक्रियाएँ (जोड़ व घटाव) (15 मिनट)* दो अंकीय जोड़ के कम से कम 2 शाब्दिक सवालों पर मौखिक बातचीत करें। सवाल को मूर्त वस्तुओं की सहायता से हल करें https://youtu.be/o4APY4lLmMo?feature=shared
*एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5*
*दिनांक 21.09.2023 सप्ताह 09दिवस 3* *एडवांस ग्रुप* *भाषा*
*सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (05 मिनट)* बच्चों के साथ हाव-भाव से कविता गाएँ ।
बन्दर मामा पहन पजामा
गतिविधि https://youtu.be/wPhoJ83syWc?feature=shared
*बातचीत-(10 मि)* मकान बनाने के लिए कौन-कौन सी वस्तुओं की जरूरत होती है ? इस विषय पर बच्चों के साथ बातचीत करें
*कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20 मिनट)*
कहानी पर तैयार किए गए रोल प्ले को प्रस्तुत करने को कहें। https://youtu.be/5DicxsZ-fQM
*शब्द भंडार के खेल (10 मिनट)* पराठा शब्द से मिलते-जुलते शब्दों की सूची बनाएँ।
*लेखन (15 मिनट)* कहानी के प्रश्नों के उत्तर कॉपी में लिखे। उत्तर पढ़े व पुनः ठीक करें। https://youtu.be/5DicxsZ-fQM
*गणित*
*गणितीय बातचीत( 10 मिनट)* अनुमान लगाकर तुरंत बताने को कहें कि 1 से 100 तक की गिनती में कितनी बार 1 आता है? बाद में गिनती चार्ट में गिनने को भी कहें।
*संख्या पहचान (10 मिनट)* पूछें, यदि आपके पास 100 रुपये के 2 नोट और 10 रुपये के 5 नोट हों तो आप उससे लगभग कितने लीटर दूध खरीद सकते हैं?
*शाब्दिक सवाल(20 मिनट)* आओ खेलें पुस्तिका से वर्ग पहेली गुणा का खेल कराएँ ।
*अन्य दक्षताएं (आकृति, मापन और अनुमान) (20 मिनट)* आओ खेलें पुस्तिका से आकार बनाओ खेल कराएँ । https://youtu.be/mLTpxvAIPek?feature=shared
*दिनांक 21.09.2023 सप्ताह 09दिवस 3* *एडवांस ग्रुप* *भाषा*
*सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (05 मिनट)* बच्चों के साथ हाव-भाव से कविता गाएँ ।
बन्दर मामा पहन पजामा
गतिविधि https://youtu.be/wPhoJ83syWc?feature=shared
*बातचीत-(10 मि)* मकान बनाने के लिए कौन-कौन सी वस्तुओं की जरूरत होती है ? इस विषय पर बच्चों के साथ बातचीत करें
*कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20 मिनट)*
कहानी पर तैयार किए गए रोल प्ले को प्रस्तुत करने को कहें। https://youtu.be/5DicxsZ-fQM
*शब्द भंडार के खेल (10 मिनट)* पराठा शब्द से मिलते-जुलते शब्दों की सूची बनाएँ।
*लेखन (15 मिनट)* कहानी के प्रश्नों के उत्तर कॉपी में लिखे। उत्तर पढ़े व पुनः ठीक करें। https://youtu.be/5DicxsZ-fQM
*गणित*
*गणितीय बातचीत( 10 मिनट)* अनुमान लगाकर तुरंत बताने को कहें कि 1 से 100 तक की गिनती में कितनी बार 1 आता है? बाद में गिनती चार्ट में गिनने को भी कहें।
*संख्या पहचान (10 मिनट)* पूछें, यदि आपके पास 100 रुपये के 2 नोट और 10 रुपये के 5 नोट हों तो आप उससे लगभग कितने लीटर दूध खरीद सकते हैं?
*शाब्दिक सवाल(20 मिनट)* आओ खेलें पुस्तिका से वर्ग पहेली गुणा का खेल कराएँ ।
*अन्य दक्षताएं (आकृति, मापन और अनुमान) (20 मिनट)* आओ खेलें पुस्तिका से आकार बनाओ खेल कराएँ । https://youtu.be/mLTpxvAIPek?feature=shared