सभी BSA,BEO,DCशिक्षक ध्यान दें :- समस्त शिक्षकों का मानव संपदा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करते हुए उनकी ऑनलाइन सेवा पुस्तिका

 

बेसिक शिक्षा विभाग में समस्त शिक्षकों का मानव संपदा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करते हुए उनकी ऑनलाइन सेवा पुस्तिका की स्वीकार्यता विगत 3 वर्षों से प्रभावी है।



सभी कर्मियों के सेवा संबंधी विवरण में संशोधन का कार्य भी विगत 3 वर्षों से चल रहा है ।

तथापि यह देखा गया है कि अभी भी शिक्षकों के अवकाश अवशेष में संशोधन की रिक्वेस्ट आ रहे हैं जो कि अब उचित प्रतीत नहीं हो रहा है। अतः अंतिम सात दिवस का समय देते हुए यह निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 30 सितंबर 2023 के पश्चात किसी भी शिक्षक के अवकाश बैलेंस के संशोधन की रिक्वेस्ट एंटरटेन नहीं की जाएगी। अतः यदि किसी शिक्षक को अभी भी अवकाश अवशेष में संशोधन वांछित है तो 30 सितंबर 2023 के पहले निर्धारित प्रारूप में BSA के स्तर से इस आशय का पत्र प्रेषित कर दिया जाए ,उसके बाद कोई भी अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा।


APD SSA