नवागत डीएम संजीव रंजन ने संभाला चार्ज



प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बुधवार को कोषागार पहुंचकर चार्ज संभाला। वहां पहुंचने के बाद उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी ली। बिहार राज्य के नालंदा जिले के रहने वाले संजीव रंजन 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। जिलाधिकारी के रूप में उनकी पहली तैनाती यूपी के संभल जिले में हुई थी। उसके बाद सिद्धार्थनगर में डीएम पद का दायित्व संभाला।




अब उनकी तैनाती प्रतापगढ़ जिले में हुई है। वह गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ भी रह चुके हैं। कुशीनगर में संयुक्त मजिस्ट्रेट व सहारनपुर में सीडीओ पद का दायित्व भी निभा चुके हैं।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की योजनाओं को त्वरित गति से लागू करने के साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। इस मौके पर सीडीओ ईशा प्रिया, एडीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा, सीआरओ राकेश गुप्ता और वरिष्ठ कोषाधिकारी दीपक मौजूद रहे।