स्कूलों में नामांकन कम होने पर स्कूलों को नोटिस, गैरहाजिर शिक्षक का रोका वेतन

रामपुर,  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार ने बुधवार को शाहबाद और मिलक क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक शिक्षक की अनुपस्थिति पाई गई और इसके परिणामस्वरूप उसके वेतन को रोक दिया गया। कई स्कूलों में इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में कम छात्रों का नामांकन हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप सभी स्कूल कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है। बुधवार की सुबह करीब 11 बजे, श्री संजीव कुमार ने शाहबाद और मिलक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों कूप प्रथम, कूप सेकेंड, नोरहा मिलक, परम मिलक, और पूर्व माध्यमिक विद्यालय करिआ का परीक्षण किया। इसके दौरान एक प्राथमिक विद्यालय कूप द्वितीय में एक शिक्षक की अनुपस्थिति पाई गई और उनके वेतन को रोकने का आदेश जारी किया गया है।



इसके अलावा, सभी स्कूलों में छात्रों के नामांकन में पिछले वर्ष की तुलना में कमी आई है। इसके परिणामस्वरूप, सभी स्कूल के शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। प्राथमिक विद्यालय नोरहा में, ग्राम प्रधान द्वारा मिड-डे-मील में बच्चों को दूध न देने की शिकायत की गई है, जिस पर श्री संजीव कुमार ने ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को विभागीय पत्र लिखा है। कई विद्यालयों में कंपोजिट ग्रांट का सही उपयोग नहीं किया गया है, जिस पर सभी विद्यालयों के प्रधान और प्राविधिक शिक्षक से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। इस पूरे प्रक्रिया में बीएसए के स्टेनो शुभम चौहान भी उपस्थित थे।