एनओसी प्राप्त परिषदीय शिक्षकों को 8 माह से वेतन का इंतजार



एनओसी प्राप्त शिक्षकों को 8 माह से वेतन का इंतजार

एनओसी लेकर 69000 भर्ती में आए अध्यापकों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है कई जिलों में अभी स्कूल आवंटन नही हुआ , कई जिलों में 03 जुलाई को सचिव सर के आदेश के बाद भी मानव संपदा आईडी नही बनाई जा रही है त्यागपत्र के लिए मजबूर किया जा रहा है, वेतन का भी एक दो जनपद को छोड़कर 8 माह से वेतन नही मिला है शिक्षक बार बार सचिव सर और डीजी सर से मिल रहें है उन्हे सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है उनकी समस्यायों का धरातल पर कोई कार्य नही किया जा रहा है ।