सराहनीय:BEO/DC/SRG/ARP द्वारा प्रधानाध्यापक की कुर्सी पर बैठने पर होगी कार्यवाही

 

सराहनीय:BEO/DC/SRG/ARP द्वारा प्रधानाध्यापक की कुर्सी पर बैठने  पर होगी कार्यवाही
अलीगढ़: संज्ञान में आया है कि जनपद के परिषदीय विद्यालयों में निरीक्षण / भ्रमण के समय कतिपय निरीक्षणकर्ताओं यथा - BEO / DC / SRG/ARP आदि के द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक की कुर्सी पर बैठकर विद्यालय के अभिलेख आदि का परीक्षण किया जाता है। यह स्थिति किसी भी दृष्टि से स्वीकार्य नहीं है एवं सर्वथा अनुचित है तथा प्रधानाध्यापकों के सम्मान के विरुद्ध है।  यदि भविष्य में किसी भी माध्यम से ऐसी स्थिति अधोहस्ताक्षरी के संज्ञान में आती है तो सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी प्रशासनिक कार्यवाही सम्पादित की जायेगी। 😌👍