आश्रम पद्धति विद्यालय में भी संचालित की जाएगी अभ्युदय कोचिंग


बस्ती। समाज कल्याण विभाग की ओर से राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय जोगिया भानपुर में भी अभ्युदय कोचिंग खोलने की तैयारी की जा रही है। विभाग अभी नेशनल इंटर कॉलेज हरैया और एपीएन पीजी कॉलेज में कोचिंग का संचालन करा रहा है। इसमें विद्यार्थियों को सिविल, नीट व जेईई की तैयार कराई जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अभ्युदय कोचिंग योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को निशुल्क पढ़ाई कराई जाती है। तैयारी कराने के लिए करीब 47 शिक्षक लगाए गए हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पांडेय ने बताया कि एपीएन पीजी कॉलेज में सिविल परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है, जबकि हरैया में नीट व जेईई की तैयारी कराई जा रही है। राजकीय पुस्तकालय, हरैया व भानपुर विद्यालयों में स्टडी मेटेरियल उपलब्ध करा दिया गया है। विद्यार्थियों का आई कार्ड बनाया गया है, जिसकी मदद से वह पढ़ाई सामग्री को निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा उन्हें कोचिंग में भी नोट्स उपलब्ध कराए


जा रहे हैं। समय-समय पर अफसरों द्वारा भी विद्यार्थियों

को कोचिंग में मार्गदर्शन दिया जा रहा है। उन्होंने बताया

कि कोचिंग का विस्तार किया जा रहा है

.