राज्य पुरस्कार के लिए पूर्वांचल के दस शिक्षकों का चयन


वाराणसी। शासन की ओर से बुधवार को राज्य शिक्षक पुरस्कार 2022 की सूची जारी कर दी गई है। इसमें पूर्वांचल के दसों जिलों के दस शिक्षक शामिल है।


शासन की ओर से बुधवार को राज्य शिक्षक पुरस्कार 2022 की घोषणा कर दी गई। पुरस्कार के लिए गाजीपुर से गायत्री राय, बलिया से शंकर कुमार रावत, आजमगढ़ से राजेंद्र लाल सेल्ही, भदोही से समर बहादुर, चंदौली से वीरेंद्र सिंह यादव, वाराणसी से कुंवर पंकज सिंह, जौनपुर से प्रीति श्रीवास्तव, मऊ से रामविलास भारती, मिर्जापुर से मधुरिमा तिवारी और सोनभद्र से सुमन सिंह का चयन किया गया है।