शिक्षक ने की बीईओ की शिकायत, पढ़े क्या है पूरा मामला?


कानपुर देहात :

झींझक स्थित उच्च प्राथमिक संविलयन के सहायक अध्यापक मंजीत सिंह ने झींझक बीईओ के खिलाफ गलत आरोप लगा नोटिस देने की शिकायत साक्ष्य सहित बीएसए से की है। शिक्षक ने बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।


सहायक अध्यापक मंजीत सिंह ने बताया कि विद्यालयों में बच्चों का शैक्षिक स्तर जांचने के लिए नेट परीक्षा कराई जा रही है। बीईओ झींझक प्रियंका चौधरी ने परीक्षा निरस्त करने का संदेश विभागीय वाटसएप ग्रुप में डालने का आरोप लगा 11 सितंबर को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया जबकि हमने कोई भी मैसेज नहीं डाला है। शिक्षक ने बीएसए से मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने रिद्धी पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है फिलहाल में बीईओ की गलती है शिक्षक को गलत नोटिस दी गई है।