15 September 2023

लगातार बारिश होने के कारण जनपद में आज रहेगा अवकाश


समस्त परिषद/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त/सीबीएसई/आईसीएसई बोर्ड प्रबंधक/ प्रधानाध्यापक क्रपया ध्यान दे।







कल रात से जनपद में लगातार होने वाली भारी वर्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार कक्षा 1 से कक्षा 12 तक समस्त विद्यालयों का आज दिनांक 15 सितंबर 2023 का अवकाश घोषित किया जाता है

उक्त का कड़ाई से अनुपालन किया जाए।



जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बिजनौर

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय से वार्तानुसार आज अध्यापकों और बच्चों दोनों का अवकाश रहेगा, धन्यवाद,I 🙏Note -कोई भी अध्यापक अवकाश के सम्बन्ध में अध्यापकों को भ्रमित ना करे, ⛳

सादर- भूपेन्द्र चौधरी🙏

⛳ 9758690548 ⛳