शिक्षकों के नियम विरुद्ध हुए तबादलों की जांच होगी

 लखनऊ। माध्यमिक स्कूलों में नियुक्तियों, गैर जिलों से तबादले में आये प्रधानाध्यापक और शिक्षकों के मामले में स्कूल महानिदेशक ने जांच के आदेश दिये हैं। दो सदस्यीय कमेटी गठित है। कमेटी भाटपारानी विधायक सभाकुंवर कुशवाहा की शिकायत पर बनायी है।


विधायक ने भेजे दो शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शिक्षकों के तबादले, नियुक्ति और पदोन्नति में खेल किया है। नियम विरुद्ध 100 शिक्षकों के तबादले लखनऊ के विभिन्न स्कूलों में किये हैं। स्कूल महानिदेशक विजय किरण आनंद ने शिविर कार्यालय के अपर शिक्षा निदेशक अजय द्विवेदी और स्कूल शिक्षा व समग्र शिक्षा के वरिष्ठ विशेषज्ञ नंद कुमार को जांच सौंपी है। डीआईओएस प्रथम और द्वितीय के भी बयान लेंगे।



संदेह के चलते वेतन रोका


वित्त-लेखाधिकारी मनोज कुमार ने जून में गैर जिलों से तबादले में करीब 100 प्रधानाध्यापक, शिक्षकों का वेतन रोक दिया है। वेतन भुगतान के लिए अगस्त में स्कूलों में लगाए गए शिविर में अधियाचन से जुड़ी पत्रावली मांगी गई थी।