सरकारी कामकाज में हिंदी को बढ़ावा देने पर जोर


लखनऊ, संवाददाता। राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) की ओर से बुधवार को हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए अलीगंज स्थित आंचलिक विज्ञान नगरी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय कार्यालय के उप महानिदेशक रजनीश माथुर ने हिन्दी को सरकारी कामकाज में बढ़ावा दिए जाने पर बल दिया।


कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रोफेसर रश्मि कुमार व राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ कुसुम वर्मा ने हिन्दी का विकास, विश्व में हिन्दी की भूमिका और सरकारी कार्यालयों में हिन्दी को अधिक से अधिक कैसे अमल में लाया जाए इस पर प्रकाश डाला। एपी राय, डॉ. विजय नारायण तिवारी रहबे। कार्यक्रम में आंचलिक व क्षेत्रीय कार्यालय व उप क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर, फतेहपुर, झांसी व गोंडा के अधिकारियों -कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।