संभल के बीएसए को लिखा पत्र प्रदेश अध्यक्ष पर करें कार्रवाई, शासन तक पहुंचा मामला, बीएसए ने महानिदेशक शिक्षा को कराया अवगत


अमृत विचार : सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने बीएसए से अभद्रता की थी। इसके बाद बीएसए ने मंगलवार को शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष की तैनाती वाले विकास क्षेत्र जगत के संविलियन विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान यहां छात्र संख्या कम मिली। तीन दिन से मध्याह्न भोजन न बनने की जानकारी हुई थी। बीएसए ने जिलाध्यक्ष को निलंबित कर दिया। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ उनके तैनाती वाले जिले के बीएसए 'को पत्र भेजकर कार्रवाई करने के लिए कहा है।



बीएसए स्वाती भारती के अनुसार बिना अनुमति के शिक्षक संघ ने चार सितंबर को कार्यालय पर धरना- प्रदर्शन किया। उन्हें मंच पर बुलाकर सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाओं के सामने अपमानित किया। शिक्षक- शिक्षिकाओं से तालियां बजवाई थीं। शिक्षक संघ के अनुसार ही चलने की. बात कही थी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि उन्होंने महानिदेशक शिक्षा से शिकायत की है। जिलाध्यक्ष को अब निलंबित करके दिखाओ