देवरिया। एक शिक्षिका ने शिक्षक संघ के कुछ पदाधिकारियों और एक खंड शिक्षाधिकारी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। शिक्षिका ने मामले की शिकायत डीएम को गुमनाम पत्र भेजकर की है। पत्र में लिखा है कि गैरहाजिर होने पर शिशिकाओं से वसूली की जाती है। पत्र
में शिक्षिका ने अपनी आपबीती भी बताई है। डीएम ने मामले की जांच बीएसए को सौंपी है। बीएसए ने बताया कि आरोपों की विभागीय और थाना स्तर पर जांच की जा रही है।
शिकायतकर्ता शिक्षिका ने अपना नाम गोपनीय रखते हुए पत्र में लिखा है कि उसका अंतरजनपदीय स्थानांतरण हो गया है। उसने जिलाधिकारी, एसपी, बीएसए सहित आला अफसरों से शिकायत कर जिले की कुछ शिक्षिकाओं की पीड़ा बताई है। शिक्षिका ने पत्र में लिखा है कि वह जिले के एक ब्लॉक में पिछले कई वर्षों से कार्यरत थी। एक बार शिक्षक संघ के दो पदाधिकारी और खंड शिक्षाधिकारी उसके साथ एक होटल में विद्यालय के कार्य के संबंध में ले गए थे। यहां पर तीनों ने बारी-बारी से उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। खंड शिक्षाधिकारी ने मुंह बंद रखने पर सस्पेंड कराने की धमकी दी थी.