प्रयागराज। लूकरगंज की रहने वाली एक शिक्षिका धूमनगंज में जमीन खरीदने के चक्कर में लाखों रुपये की ठगी की शिकार हुई है। लूकरगंज निवासी माधुरी ने सत्यम, राजू, मनोज, अजीत, अजितेश, मनु अवस्थी और ज्ञान यादव के खिलाफ ठगी और फर्जीवाड़ा की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि आरोपियों ने मिलीभगत करके कब्रिस्तान की जमीन बेच दी। उसने होम लोन लेकर 18 लाख रुपये दिया। बाद में पता चला कि प्रॉपर्टी कब्रिस्तान की है।