अनुपस्थित मिलने पर प्रधानाध्यापक का रोका वेतन

 महराजगंज। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने मंगलवार को सदर, मिठौरा व फरेंदा क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण किया। हस्ताक्षर बनाकर स्कूल से अनुपस्थित मिलने पर प्रधानाध्यापक का वेतन और शिक्षामित्र का मानदेय रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।




फरेंदा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय महदेवा दूबे में सभी शिक्षक मौजूद मिले। शिक्षामित्र रागिनी दूबे बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित मिलीं, जिस पर उनका मानदेय रोका गया। प्राथमिक विद्यालय भैसहिका, प्राथमिक विद्यालय महुअवा-महुई व प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर दूबे में शिक्षक व शिक्षामित्र उपस्थित मिले। शिक्षकों को नामांकन की तुलना में उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया गया। मिठौरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय दरहटा में प्रधानाध्यापक रमेश कुमार पटेल ने उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर किया था, लेकिन निरीक्षण के समय वे स्कूल में नहीं मिले, जिस पर बीएसए ने उनका वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय दरहटा के साथ ही सदर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सिसवनिया व कंपोजिट विद्यालय बैजनाथपुर कला के निरीक्षण में सभी शिक्षक उपस्थित मिले। बीएसए ने नामांकित विद्यार्थियों की तुलना में उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया।