बीएसए के विरुद्ध कार्रवाई की मांग

 सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को दोपहर में जिलाधिकारी से मिलकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपकर बदायूं जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की मांग करेगा।

संगठन के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष राधे रमण त्रिपाठी ने मंगलवार को बताया कि बदायूं की बीएसए ने वहां के जिलाध्यक्ष को निलंबित कर दिया। इससे पूरे प्रदेश के शिक्षक उद्वेलित हैं। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया है कि सभी जनपदों में बुधवार को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा जिसमें जिलाध्यक्ष बदायूं के निलंबन को समाप्त करने व बीएसए बदायूं के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने संबंधी मांग सम्मिलित रहेगा। एक सप्ताह में कोई कार्रवाई न होने पर 20 सितंबर को प्रदेश भर से शिक्षक बदायूं में जुटकर आंदोलन करेंगे।