ढाई साल से शिक्षिका नहीं पहुंची स्कूल, जांच शुरू

बुलंदशहर, 
परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की अनुपस्थित अफसरों की पकड़ में आ रही है। मंगलवार को डायट प्राचार्य ने गुलावठी ब्लॉक के एक संविलियन स्कूल में निरीक्षण किया तो मामला पकड़ में आया है। शिक्षिका के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। डायट प्राचार्य द्वारा पूरे मामले में उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जा रही है।





डायट प्राचार्य विमलेश विजयश्री ने बताया कि मंगलवार को प्रवक्ता डा. ललित यादव के साथ परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। गुलावठी ब्लाक के कंपोजिट स्कूल भंवरा में पहुंचे तो वहां पर शिक्षकों की उपस्थिति को देखा गया। उन्होंने बताया कि रिकार्ड चेक के दौरान पता चला कि एक सहायक अध्यापिका ज्योति पंवार कभी सीएल अवकाश तो कभी मेडिकल देकर स्कूल नहीं आ रहीं हैं। ढाई वर्ष से शिक्षिका द्वारा इसी तरह से अवकाश लिए जा रहे हैं। शिक्षिका अब 25 अप्रैल 2023 से लगातार बिना सूचना के अनुपस्थित है। प्रधानाध्यापिका संतोष कुमारी ने डायट प्राचार्य को बताया कि शिक्षिका की गैरहाजिरी की सूचना बीईओ को दी जा चुकी है, डायट प्राचार्य ने बताया कि मामला गंभीर है। बीएसए सहित अन्य अफसरों को शिक्षिका की रिपोर्ट भेजी जा रही है। वहीं, बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडे्य ने बताया कि मामले में शिक्षिका के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।