27 September 2023

UPTET : बल्लभगढ़ प्रेस से आउट हुआ था टीईटी का पेपर


मेरठ। यूपी टीईटी 2021 का पेपर वल्लभगढ़ प्रेस से आउट किया गया था। पेपर आउट करने वाले प्रेस के ही एक कर्मचारी रोबिन शर्मा को यूपी एसटीएफ और पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। पहले ही सचिव परीक्षा नियामक अधिकारी और पेपर छापने का ठेका लेने वालों को गिरफ्तार किया जा चुका है।