फर्जीवाड़ा कर शिक्षिका बनीं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार


गाजीपुर : फर्जीवाड़ा कर मदरसे में शिक्षक बनीं बहादुरगंज नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष निकहत परवीन को पुलिस ने शनिवार सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूर्व में मदरसा प्रबंधक रहे नजीर अहमद फरार है। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने एफआइआर दर्ज करवाई है। भाजपा नेता फैजान खान ने 22 नवंबर, 2022 को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि नगर पंचायत अध्यक्ष निकहत परवीन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मदरसा मदरसतुल मसाकीन में 17 मार्च, 2006 से सहायक अध्यापक ( तहतानिया) के पद पर नियुक्त हैं।




 आरोप है कि मुख्तार अंसारी के खास रेयाज अहमद अंसारी ने रसूख के दम पर फर्जी तरीके से पत्नी को नौकरी दिलाई। जांच में शिकायत सही मिलने पर उप्र मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार ने निकहत का वेतन रोककर कार्रवाई करने की संस्तुति दी। एसपी ओमवीर सिंह का कहना है कि निकहत को जेल भेजा गया है । इनका पति व बहादुरगंज का चेयरमैन रेयाज माफिया मुख्तार अंसारी का करीबी है।