प्राइमरी, जूनियर के विद्यार्थियों की होगी अर्द्धवार्षिक परीक्षा


प्रतापगढ़। प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अर्द्धवार्षिक परीक्षा देनी होगी। ओएमआर पर परीक्षा होने के कारण शिक्षक कयास लगा रहे थे कि इस वर्ष छमाही परीक्षा नहीं होगी। विभाग ने शुक्रवार की शाम आदेश जारी करके कहा कि विद्यालय स्तर पर परीक्षा कराई जाएगी। प्रश्नपत्रों को तैयार कराने से लेकर उनके मूल्यांकन तक की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक को सौंपी गई है। ओएमआर परीक्षा सितंबर में हुई थी, अब स्कूल स्तर पर परीक्षा कराने की तैयारी है।




शासन की ओर से शुक्रवार की शाम पत्र जारी करने अर्द्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा कराने को कहा गया। प्रधानाध्यापक अपने स्तर पर प्रश्नपत्रों को तैयार कराके 31 अक्तूबर से 11 नवंबर के बीच अर्द्धवार्षिक परीक्षा कराएंगे। डीसी मो. इजहार के मुताबिक परीक्षा कराने के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। बीते एक वर्ष से कोरोना वायरस के कारण 11 माह तक परिषदीय स्कूलों में कक्षाएं नहीं चलीं