शिक्षिका ने बच्चों व अनुदेशक को पीटा, निलंबित


हलियापुर। हलियापुर थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय हलियापुर में मिड डे मील में कम बच्चों की उपस्थिति के बावजूद ज्यादा संख्या दिखाने की जांच पर अपने को फंसता देख प्रधान अध्यापिका ने अनुदेशक को चप्पल से और बच्चियों को बाल पकड़कर थप्पड़ से पीटा।




सूचना पर खंड विकास अधिकारी बल्दीराय रोजी सिंह जांच करने पहुंची विद्यालय। उनके सामने भी जब बच्चे अपनी व्यथा बताने लगे तो बच्चों की बखिया उधेड़ लेने की बात कही।अभिभावकों में आक्रोश। पिटाई की शिकायत को लेकर अभिभावक पहुंचे थाना, मचा हड़कंप।