15 मिनट देर से पहुंचने की दशा में उनका पूरे दिन का वेतन काटे जाने का प्रावधान से नाराज हैं शिक्षक

 

इस व्यवस्था की साथ एक अन्य नई व्यवस्था को भी लागू करने के निर्देश जारी किये गये हैं, जिसके तहत बेसिक स्कूलों में शिक्षकों की दोनों समय हाजिरी लगाने को कहा गया है। साथ ही सुबह 15 मिनट देर से पहुंचने की दशा में उनका पूरे दिन का वेतन काटे जाने का प्रावधान किये जाने तथा छुट्टी के बाद भी हाजिरी के पश्चात 15 मिनट बाद तक स्कूल में रुकने के निर्देश दिए गए है। 



नई व्यवस्था के तहत प्रेरणा पोर्टल पर सर्दियों में पौने नौ बजे से 9 बजे तक तथा ग्रीष्म ऋतु में एक अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह पौने आठ बजे से 8 बजे तक पोर्टल खुलेगा। इसी तरह छुट्टी के बाद सवा दो बजे से ढाई बजे और सर्दियों में शाम सवा तीन से साढ़े तीन बजे तक पोर्टल पर हाजिरी लगेगी। इसके बाद पोर्टल काम करना बंद कर देगा। एमडीएम का भी विवरण दोपहर 12 से 12.30 बजे तक दर्ज हो सकेगा।