22 November 2023

ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में एक दिन में 5000 शिक्षकों ने दी सहमति


बहराइच,
ऑनलाइन हाजिरी के विरोध को लेकर जिले के समस्या न्याय पंचायतों में शिक्षकों ने बैठक की। इसके बाद सामूहिक रूप से कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया।



 चित्तौरा के प्राथमिक विद्यालय ककरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय धरसवां सहित जिले के महसी, पयागपुर, विशेश्वरगंज, फखरपुर, जरवल, कैसरगंज, नानपारा, मिहींपुरवा रुपईडीहा न्याय पंचायतों के विद्यालयों के लगभग 5000 शिक्षकों ने मंगलवार को ऑनलाइन हाजिरी का विरोध करते हुए सहमति पत्र दिया है।