22 November 2023

विधायक शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों से मिलीं

लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों की 69000 शिक्षक भर्ती ने आरक्षण प्रक्रिया का ठीक से पालन न करने पर पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थी लम्बे समय ईकोगार्डेन में धरना दे रहे हैं।



मंगलवार को इन अभ्यर्थियों के समर्थन में अपना दल कमेरावादी की नेता और सिराथू विधायक डा. पल्लवी पटेल ने अभ्यर्थियों से मुलाकात की और धरना दिया। डा. पल्लवी पटेल ने कहा कि न्याय के लिए आन्दोलन जारी रहेगा। उनका समर्थन पाकर आन्दोलन कर रहे अभ्यर्थियों के चेहरे खिल गए और वह सभी उत्साहित हो गया। अभ्यर्थियों ने कहा कि मांगे पूरी होने तक आन्दोलन जारी रहेगा।