नकल पर नकेल कस बढ़ाई शिक्षा की गुणवत्ता


लखनऊ : वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि भाजपा सरकार ने नकल पर नकेल कस शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने का काम किया है। मंगलवार को वित्त विहीन स्कूल प्रबंधक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय सम्मेलन में उन्होंने कहा कि कल्याण सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार में सबसे पहले नकल विरोधी कानून बनाया गया। फिर वर्ष 2017 में भाजपा की सरकार ने ही यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे व वायस रिकार्डर लगवाकर सख्ती की। निजी स्कूल सिर्फ शहर ही नहीं पिछड़े जिलों में भी गुणवत्तापरक शिक्षा दे


रहे हैं। प्रदेश के बजट का 15 प्रतिशत तक शिक्षा पर व्यय किया जा रहा है। अभी अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों में संसाधन बढ़ाने का काम किया जा रहा है। निजी स्कूलों की भी मदद होगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि निजी स्कूलों की मांगों को पूरा किया जाएगा। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि अच्छी शिक्षा देकर राष्ट्र को मजबूत बनाने का काम यह स्कूल कर रहे हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कई अच्छे प्रविधान किए गए हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि निजी स्कूल भी विद्यार्थियों का बेहतर ढंग से भविष्य संवारने का काम कर

रहे हैं। हमें उम्मीद है कि सरकार उनकी जायज मांगों को जरूर पूरा करेगी। विद्यार्थियों के भविष्य बेहतर बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। विधान परिषद सदस्य जयपाल सिंह व्यस्त ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने निजी स्कूलों के लिए 200 करोड़ के मदद की व्यवस्था की थी। इसे दो हजार करोड़ किया जाए तो अच्छा होगा। कार्यक्रम में एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष बसंत सारस्वत ने कहा कि प्रोजेक्ट अलंकार के तहत सरकारी स्कूलों की सूरत संवारी जा रही है। ऐसे में अब निजी स्कूलों को भी इसके माध्यम से मदद देकर चमकाया जाए। कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य हरि सिंह ढिल्लो आदि मौजूद रहे।