03 November 2023

यूपी को मिले 16 नए आईएएस

लखनऊ। यूपी को 16 नए आईएएस मिले हैं। केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की उप सचिव चारुलता सोमल ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इन आईएएस अफसरों को वर्ष 2022 बैच अलाट किया गया है। यूपी को नए आईएएस अफसरों में इशिता किशोर, स्मृति मिश्रा, स्वाती शर्मा, शिशिर कुमार सिंह, वैशाली, गुंजिता अग्रवाल, नितिन सिंह, अनुभव सिंह मिले हैं। इसके अलावा एसएसए शाखामौरी, नारायणी भाटिया, महेंद्र सिंह, चालुवराजू आर, काव्या सी, दीपक सिंहनवाल, साहिल कुमार व रिंकू सिंह राही को यूपी कॉडर मिला है।