एनपीएस कटौती की उठी उच्चस्तरीय जांच की मांग

 एनपीएस कटौती की उठी उच्चस्तरीय जांच की मांग



 

प्रयागराज, संवाददाता । शिक्षकों, कर्मचारियों की एनपीएस कटौती की धनराशि को बिना उनकी सहमति से प्राइवेट कंपनियों में निवेश करने सहित अन्य मुद्दों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद से मुलाकात की। शिक्षक संघ के प्रदेश संरक्षक डॉ. हरि प्रकाश यादव के नेतृत्व में शिक्षकों ने मांग की कि कुशीनगर, कासगंज, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, प्रयागराज, वाराणसी, इटावा सहित विभिन्न जनपदों में जो इस तरह के प्रकरण प्रकाश में आए हैं उनकी उच्चस्तरीय जांच की जाए।


संगठन के प्रदेश आय-व्यय निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एनपीएस से संबंधित इस तरह के प्रकरण प्रकाश में आने से पुरानी पेंशन की मांग को और भी बल मिल रहा है क्योंकि एनपीएस पूरी तरह शेयर बाजार पर आधारित है। जिसमें पूंजी कभी भी डूब सकती है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मामले की उच्चस्तरीय जांच के बाद शीघ्र दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। मामले की जिला स्तर पर जांच हो रही है। कई जिलों से एनपीएस में गंभीर वित्तीय अनियमितता के मामले की शिकायत आ रही है। इस अवसर पर मिथिलेश मौर्य, मो. जावेद, लाल मणि, चंद्रशेखर सिंह, अनुराधा, आशीष गुप्ता आदि मौजूद रहे।