बीईओ की जांच में 24 दिन से गैरहाजिर मिली महिला शिक्षक


पडरौना। क्षेत्र के नादह प्रीतम टोला स्थित प्राथमिक
विद्यालय का शनिवार को सदर बीईओ ने जांच की। वे
ग्राम प्रधान की शिकायत पर जांच करने पहुंचे थे। जांच में विद्यालय पर तैनात एक महिला शिक्षक बीते 24 दिन से बिना अवकाश लिए अनुपस्थित थीं। उन्होंने इस संबंध में बीएसए को

एक जानकारी देकर विधिक कार्रवाई की बात कही।


प्राथमिक विद्यालय नादह प्रीतम टोला में तैनात एक महिला शिक्षक बीते करीब 24 दिन से बिना छुट्टी लिए गायब थीं। इसकी शिकायत लोगों ने ग्राम प्रधान मार्कडेय यादव को दी। लोगों की शिकायत पर ग्राम प्रधान ने बीएसए और बीईओ को जानकारी दी। इसको गंभीरता से लेते हुए पडरौना बीईओ ने विद्यालय पहुंचकर जांच किया तो बीते 25 अक्तूबर से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिलीं।

इस संबंध में बीईओ सुरेश बहादुर सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान की सूचना पर विद्यालय की जांच की गई है। वहां तैनात एक महिला शिक्षक बीते 25 अक्तूबर से बिना किसी सूचना के गायब मिलीं