3,512 विद्यालयों के शिक्षक लगाएंगे ऑनलाइन हाजिरी, शिक्षकों ने जताया विरोध


सीतापुर। परिषदीय विद्यालयों में सोमवार से शिक्षक व नौनिहाल ऑनलाइन हाजिरी लगाएंगे। शिक्षक दिन में दो बार व नौनिहालों की एक बार हाजिरी लगेगी। 3,512 विद्यालयों में इसकी शुरुआत होगी। इसको लेकर बेसिक शिक्षा विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक, नौनिहाल व कर्मचारी अपने-अपने रजिस्टर पर हाजिरी लगाते हैं। अब इस व्यवस्था में सोमवार से परिवर्तन दिखाई देगा। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसकी शुरुआत लखनऊ मंडल में सोमवार से हो रही है। इससे सीतापुर जिले के करीब साढ़े पांच लाख नौनिहाल व 15 हजार शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी लगाएंगे।


स्कूलों की जियो फेंसिंग किए जाने के कारण ऑनलाइन उपस्थिति विद्यालय परिसर में ही लगाई जा सकेगी। शिक्षक विद्यालय आते समय व जाते समय हाजिरी लगाएंगे।

उपस्थित, मिड डे मील रजिस्टर के साथ ही प्रवेश, पत्र व्यवहार व बाल गणना आदि के 12 रजिस्टर को डिजिटल कर दिया गया है। जिले में 3,512 विद्यालय है, जिसमें 2,940 विद्यालयों को टैबलेट दिए जा चुके हैं। जिन विद्यालयों में टैबलेट नहीं है वहां मोबाइल से प्रेरणा एप के माध्यम से हाजिरी लगेगी।

शिक्षकों ने जताया विरोध

ऑनलाइन हाजिरी लगाने के निर्देश के बाद शिक्षक संगठनों ने इसका विरोध जताना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। कहा कि इसके लिए न तो सिम उपलब्ध कराया गया है न ही कोई बजट दिया गया है। इसके अलावा शिक्षकों की तमाम अन्य समस्याएं लंबित पड़ी हुई है। जब तक इन समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जाता तब तक इस आदेश को निरस्त किया जाए। प्रांतीय संयुक्त महामंत्री खुश्तर रहमान खा ने कहा यह आदेश शिक्षकों को परेशान करने जैसा है।