लखनऊ। अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा है कि एनपीएस से पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। एनपीएस के धन को निजी बैंकों में निवेश का मामला पूर्व में प्रयागराज, वाराणसी में और राजधानी लखनऊ में सामने आया है। इस तरह एनपीएस के धन को निजी बैंकों में निवेश कर सरकार को चूना लगाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि एनपीएस की जांच कैग से कराई जाए, इससे इसी प्रकार के कई घोटाले निकलेंगे। यही वजह है कि अटेवा लगातार पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्षरत है। अटेवा के प्रदेश महामंत्री डॉ. नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि कई राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल चुकी है। पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों में शिक्षक, कर्मचारियों द्वारा वोट फ़ॉर ओपीएस अभियान चलाया जा रहा है। इसका भी असर दिखेगा। कहा कि निजीकरण से कर्मचारियों को नुकसान हो रहा है।