ऑनलाइन क्लास में छात्र ने की टीचर पर आपत्तिजनक टिप्पणी, महिला ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर बजाएंगे तालियां!




महामारी के वक्त से जब ऑनलाइन क्लासेस का चलन शुरू हुआ था, तब से टीचर और छात्रों के लिए काफी मुश्किलें बढ़ गई थीं. वो इसलिए क्योंकि दोनों को एक ऐसे सिस्टम में एडजस्ट होना पड़ रहा था, जो उनके लिए पूरी तरह नया था. ऑनलाइन क्लासेस से जुड़े कई मजेदार वीडियोज सामने आते रहे हैं पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो काफी हैरान करने वाला है और शर्मिंदगी से भरा है. इस वीडियो में एक टीचर को, उसके छात्र ऐसी बात बोलते हैं जो बेहद आपत्तिजनक (Teacher reply to inappropriate remark video) है, पर जब वो टीचर जवाब देती है, तो वो सुनकर लगता है कि महिला को पता है कि शैतान छात्रों को कैसे सुधारना है. आप जरूर महिला का जवाब सुनकर तालियां बजाएंगे.






ऑनलाइन क्लास में छात्र ने की टीचर पर आपत्तिजनक टिप्पणी, महिला ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर बजाएंगे तालियां!

ऑनलाइन क्लास में छात्र ने की टीचर पर आपत्तिजनक टिप्पणी, महिला ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर बजाएंगे तालियां!

इंस्टाग्राम यूजर @rakshita_singh07 ने हाल ही में अपना एक वीडियो पोस्ट किया है जो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में वो कुछ बच्चों को मुंहतोड़ जवाब देती सुनाई दे रही हैं. वीडियो (Online class student inappropriate remark video) पोस्ट करते हुए रक्षिता ने बताया कि वो 23 साल की हैं और 4 साल पहले पढ़ाना शुरू किया था.



महिला ने ऑनलाइन क्लास में छात्र को ऐसा जवाब दिया कि वो किसी महिला का अपमान नहीं करेगा. (फोटो: Instagram/rakshita_singh07)

महिला ने ऑनलाइन क्लास में छात्र को ऐसा जवाब दिया कि वो किसी महिला का अपमान नहीं करेगा. (फोटो: Instagram/rakshita_singh07)



महामारी के वक्त से जब ऑनलाइन क्लासेस का चलन शुरू हुआ था, तब से टीचर और छात्रों के लिए काफी मुश्किलें बढ़ गई थीं. वो इसलिए क्योंकि दोनों को एक ऐसे सिस्टम में एडजस्ट होना पड़ रहा था, जो उनके लिए पूरी तरह नया था. ऑनलाइन क्लासेस से जुड़े कई मजेदार वीडियोज सामने आते रहे हैं पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो काफी हैरान करने वाला है और शर्मिंदगी से भरा है. इस वीडियो में एक टीचर को, उसके छात्र ऐसी बात बोलते हैं जो बेहद आपत्तिजनक (Teacher reply to inappropriate remark video) है, पर जब वो टीचर जवाब देती है, तो वो सुनकर लगता है कि महिला को पता है कि शैतान छात्रों को कैसे सुधारना है. आप जरूर महिला का जवाब सुनकर तालियां बजाएंगे.



इंस्टाग्राम यूजर @rakshita_singh07 ने हाल ही में अपना एक वीडियो पोस्ट किया है जो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में वो कुछ बच्चों को मुंहतोड़ जवाब देती सुनाई दे रही हैं. वीडियो (Online class student inappropriate remark video) पोस्ट करते हुए रक्षिता ने बताया कि वो 23 साल की हैं और 4 साल पहले पढ़ाना शुरू किया था. शुरुआती दौर में एक छात्र ने उन्हें कमेंट कर बहुत आपत्तिजनक बात कही थी, पर उस वक्त उन्होंने उसे कुछ नहीं कहा था और क्लास कैंसल कर के बहुत रोई थीं. पर अब वो निडर हो चुकी हैं और ऐसे लोगों को कड़ा सबक सिखा देती हैं. इस वीडियो में भी वो ऐसा ही करती नजर आ रही हैं.

महिला ने सिखाया सबक

वीडियो में रक्षिता एक अभद्र कमेंट को दोहराती नजर आ रही हैं. उन्हें युवक का कमेंट इतना बुरा लगता है, कि वो उसे कड़ा जवाब देती हैं. वो उसे शालीनता से, मगर सख्त अंदाज में उत्तर देती हैं जो दिखाता है कि ऐसे मसले को उन्होंने कितनी समझदारी से कहा है. उन्होंने वीडियो में कहा कि वो उन नीट के छात्रों से बड़ी हैं और कुछ ही वक्त में डॉक्टर बनने वाली हैं, ऐसे में उन्हें किसी और की बहन, बेटी या मां पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.

वीडियो हो रहा है वायरल

इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि इस जेनरेशन के बच्चों को टीचर की बेइज्जती कर के अच्छा मेहसूस होता है, ये मूर्ख हैं. एक ने कहा कि उसने सही उत्तर दिया, अब वो कभी किसी महिला से बदतमीजी नहीं करेगा. एक ने कहा कि महिलाओं को इसी तरह जवाब देना सीखना पड़ेगा