शिक्षकों को डिजिटल होने का प्रशिक्षण देगा बेसिक शिक्षा विभाग, पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सात जिलों में आज से होनी है शुरुआत


बेसिक शिक्षा विभाग अपने स्कूलों और शिक्षकों को डिजिटल करने की तैयारी में तेजी से जुटा हुआ है। विभाग की तरफ से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सात जिलों में इसकी शुरुआत 20 नवंबर से होनी है। ऐसे में विभाग रिकॉर्डों को डिजिटल करने के लिए शिक्षकों के प्रशिक्षण की तैयारी में जुट गया है।



बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित परिषदीय स्कूलों में उपस्थिति पंजिका, प्रवेश पंजिका, कक्षावार छात्र उपस्थिति पंजिका, एमडीएम पंजिका, समेकित निशुल्क सामग्री वितरण पंजिका, स्टॉक पंजिका, आय-व्यय और चेक इशू पंजिका, बैठक पंजिका, निरीक्षण पंजिका, पत्र व्यवहार पंजिका, बाल गणना पंजिका, पुस्तकालय और खेलकूद पंजिका को डिजिटलाइज्ड किया जाना है। इससे रीयल टाइम में इसका कभी भी निरीक्षण किया जा सकेगा।

शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्र का आयोजन होगा। प्रशिक्षण के बाद शिक्षकों की उपस्थिति से लेकर अन्य सभी कार्य ऑनलाइन ही कराएं जाएंगे। हालांकि इसको लेकर विरोध भी शुरू हो गया है।