69000 सहायक अध्यापक भर्ती से जुड़ी खबर, हाईकोर्ट ने 2 माह में नियुक्ति देने का दिया आदेश



प्रयागराज

-69000 सहायक अध्यापक भर्ती से जुड़ी खबर

● नियुक्ति की मांग में दाखिल अवमानना याचिकाएं निस्तारित

– इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 2 माह में नियुक्ति देने का दिया आदेश

सभी 15 याचियों को 2 माह में नियुक्ति देने का दिया आदेश

– सभी 2249 अभ्यर्थियों को भी इस आदेश का लाभ मिलेगा-HC

-’15 याचियों के साथ अन्य अभ्यर्थियों को भी दी जाए नियुक्ति’

■ ‘मेरिट तैयार कर कट ऑफ में आने पर दी जाए नियुक्ति’

-‘2 माह में नियुक्ति न दिए जाने पर रिकॉल कराने की छूट रहेगी’

● याचियों को आदेश का रिकॉल कराने की छूट रहेगी- HC

– सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने हलफनामा दाखिल किया