थप्पड़ कांड बच्चे का दाखिला कराने अफसर पहुंचे



मुजफ्फरनगर। खुब्बापुर के स्कूल में छात्र की साथियों से पिटाई कराने के मामले में सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद पीड़ित छात्र का स्कूल में दाखिला कराने में आ रही उलझनों को सुलझाने के लिए लखनऊ से बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों की टीम रात करीब दस बजे मुजफ्फरनगर पहुंची।


टीम में डिप्टी डायेरक्टर एवं परियोजना विशेषज्ञ शामिल हैं। छात्र के स्कूल में प्रवेश को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बेसिक शिक्षा सचिव एवं बीएसए से जवाब मांगा है। उधर, शुक्रवार को दिन में दाखिले के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी शारदेन स्कूल में पहुंचे, लेकिन अभी प्रवेश की प्रक्रिया पूरी होने में कुछ दस्तावेज अभी बाकी बताए गए हैं।

खुब्बापुर स्थित नेहा पब्लिक स्कूल में छात्र की पिटाई सहपाठियों से कराने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बच्चे का दाखिला निजी स्कूल में न कराने पर सख्त नाराजगी जताते हुए बेसिक शिक्षा सचिव आदि अफसरों को फटकार लगाई थी।