टैबलेट से ऑनलाइन हाजिरी बनाम शिक्षक शिक्षार्थी अस्मिता



*═══❁✿⚜⚜⚜✿❁═══*
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
_टैबलेट से ऑनलाइन हाजिरी *बनाम* शिक्षक शिक्षार्थी अस्मिता_

*सम्मानित शिक्षक साथियों सादर अभिवादन💐🙏*

*द्वारा- UPPSS श्रावस्ती*

_वर्तमान समय शिक्षकों के लिए एक ऐसा काल चल रहा है जिसमें मनमानी तरीके से शिक्षकों को चोर साबित करने की कोशिश की जा रही है। यह कहीं ना कहीं हम लोगों के बीच में फुट मत का परिणाम है।कुछ लेटर जीवी *(जो पत्र टाइप कराकर ग्रुप में शिक्षकों में अच्छा बनने के लिए डाल देते हैं संघर्ष के नाम पर उनका इतिहास देख और मूल्यांकन कर सकते हैं)* कुछ फूल माला जीवी *(जो प्राथमिक शिक्षक संघ के संघर्ष को देखकर अपने आप को अच्छा बनने के लिए फूल माला लेकर अधिकारियों से मिलने पहुंच जाते हैं संघर्ष के नाम पर उनका इतिहास देख और मूल्यांकन कर सकते हैं)* कुछ व्हाट्सएप सोशल मीडिया जीवी *(जो केवल व्हाट्सएप पर नेता बने घूमते हैं और कुतर्क करते हैं और शिक्षकों में दरार डालते हैं और स्वयंभू अध्यक्ष मंत्री बने रहते हैं जमीन पर उनके संघर्षों का इतिहास आप देख और मूल्यांकन कर सकते हैं)*_
_विभाग द्वारा टैबलेट से ऑनलाइन हाजिरी कराए जाने संबंधी तुगलकी फरमान का उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ श्रावस्ती विरोध करता है और जमीन पर रहते हुए जमीनी निर्णय लेने हेतु निवेदन करता है हर शिक्षक पूर्ण मनोयोग से शिक्षार्थियों के हित में और गैर शैक्षणिक कार्यों के द्वारा सरकारी कार्यों को पूर्ण करने के लिए समर्पित रहता है कम संसाधनों विषम परिस्थितियों गर्मी ठंढी बरसात में दुर्गम और ग्रामीण क्षेत्रों में काम करते हुए अपना सत प्रतिशत पूर्ण योगदान देता है उसके बावजूद भी हम सभी शिक्षकों को चोर साबित करना किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं है। इसके लिए अब समय आ गया है की सभी शिक्षक साथी उनके हित कहां है पहचाने और अपने हितों की रक्षा के लिए अपने अस्तित्व को बचाने हेतु आंदोलन के लिए तैयार हो। इन्हीं सब बिंदुओं पर वार्ता के लिए सभी शिक्षक साथियों से विचार विमर्श हेतु बैठक का आह्वान करता है जिसमें सभी शिक्षक साथी बैठक में प्रतिभाग करें और एकजुटता के साथ इस तुगलकी फरमान का विरोध करें। *(नोट-बैठक का समय और दिन सभी शिक्षकों की सुविधा के अनुसार अलग से प्रेषित किया जाएगा।)*_
_हमें आपके टैबलेट और ऑनलाइन हाजिरी से ऐतराज नहीं है संगठन सरकार से विभाग से मांग करता है कि *हमारी पूर्व में मांग की गई हुई 21 सूत्रीय मांगों को पूरा करते हुए* इन मूलभूत शिक्षक शिक्षार्थी हित की मांगों को पूरी करें उसके पश्चात आपके सीयूजी सिम सहित टैबलेट स्वीकार करने में हमें कोई आपत्ति नहीं है जिसके रखरखाव और संचालन की जिम्मेदारी विद्यालय में विभागीय ऑपरेटर की देखरेख में हो। हमारी मांगे निम्नवत है।_

_1-बिहार के तर्ज पर स्कूल के बगल में आवासीय सुविधा।_
*2-अंतर्जनपदीय स्थानांतरण/अतः जनपदीय स्थानांतरण के उपरांत घर के नजदीकी विद्यालय में पदस्थापन सुविधा।*
_3- हाफ डे लीव सुविधा।_
*4- 30 दिन के ई एल की सुविधा।*
_5- दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश की सुविधा।_
*6-दुर्गम क्षेत्रों में पदस्थापित शिक्षकों को शहरी आवासीय भत्ते की तरह दुर्गम श्रेणी क्षेत्र भत्ता सुविधा।*
_7- सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे अभिभावकों को सरकारी योजनाओं का लाभ तभी मिले जब शिक्षक उनके बच्चों की उपस्थिति प्रमाणित करके दें।_
*8- सभी सरकारी कर्मचारियों के बच्चे यहां तक जिलाधिकारी जज डॉक्टर शिक्षक चपरासी सभी के बच्चे प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ें।*
_9- हर एक क्लास को एक शिक्षक। और हर स्कूल को एक प्रधानाध्यापक।_
_*10- सभी विद्यालयी सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय, विद्युतीकरण, मोबाइल नेटवर्क, विद्यालय भवन शत प्रतिशत मुहैया होना सुनिश्चित हो।*_

_*शिक्षक हितों के लिए सदैव संघर्षरत*_
_*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ श्रावस्ती*_
               
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

*═══❁✿⚜⚜⚜✿❁═══*