कस्तूरबा की शिक्षिकाओं ने सीखा भाषा के चारों कौशल का विकास


प्रयागराज। आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान की तरफ से राज्य के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की शिक्षिकाओं के लिए पांच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


अंग्रेजी की 200 शिक्षिकाओं को पांच फेरों में भाषा के चारों कौशलों का विकास, विभिन्न विधाओं का कक्षा शिक्षण, प्रशिक्षणार्थियों द्वारा अपनी दक्षताओं का प्रदर्शन और पोस्ट टेस्ट कराया गया। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद के निर्देश पर केजीबीवी में गणित और विज्ञान के लिए आईआईटी गांधीनगर और एक अकादमी की तरफ से विशेष कार्यक्रम संचालित किए जा रहे।

इसी क्रम में अंग्रेजी के लिए ईएलटीआई की तरफ से विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। ईएलटीआई की अकादमिक फैकल्टी के साथ ही केंद्रीय विद्यालय संगठन और उच्च शिक्षा संस्थानों के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।