प्राइमरी स्कूल में नौटंकी करवाने वाले चार आयोजकों पर रिपोर्ट दर्ज, फूहड़ नृत्य के साथ फैलाई गई अश्लीलता


उन्नाव। सरकार की सख्ती के बाद भी बिना अनुमति दशहरा पर्व पर प्राइमरी विद्यालय परिसर में नौटंकी आयोजित करने की घटना में पुलिस ने आयोजनकर्ता सहित चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

सदर कोतवाली के राजेपुर ( पतारी) गांव निवासी रामचंद्र अवस्थी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दशहरा पर्व पर 27 अक्तूबर की रात रावण दहन के बाद गांव के प्राइमरी स्कूल परिसर में बिना किसी अनुमति के नौटंकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।



जिसमें फूहड़ नृत्य के साथ अश्लीलता फैलाई गई। इससे गांव का माहौल खराब हुआ। रामचंद्र ने नौटंकी कार्यक्रम के फोटो, वीडियो और ऑडियो भी पुलिस को उपलब्ध कराए हैं।

कोतवाल अश्वनी मिश्र ने बताया कि तहरीर व साक्ष्य के आधार पर गांव के अतुल सिंह, नीतू सेंगर, सोनू कुशवाहा व शुभम मौर्य पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।