16 अध्यापकों और पांच प्रबंधकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज


आजमगढ़। जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित विद्यालयों में तैनात अध्यापकों के फर्जी अनुमोदन के मामले में 16 शिक्षकों और पांच प्रबंधकों के खिलाफ नगर  कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। निदेशक समाज कल्याण के निर्देश पर जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल की तहरीर पर यह कार्रवाई पुलिस ने की है। समाज कल्याण विभाग से संचालित विद्यालयों में कार्यरत 17 शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर बरामदपुर गांव निवासी रामनयन राय ने जन सूचना मांगी थी। इसके बाद विभाग से


इन अध्यापकों के अनुमोदन की जांच कराई गई। जांच में
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इनके अनुमोदन को फर्जी करार दिया था। जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास शशांक सिंह ने एक अध्यापक यशवंत राय और एक प्रबंधक के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। शेष आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। अब निदेशक समाज कल्याण ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया। इस पर समाज कल्याण अधिकारी ने नगर कोतवाली में 16 अध्यापकों और पांच प्रबंधकों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।