CBSE : 10वीं-12वीं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं एक से


मऊ। सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) की परीक्षाओं को लेकर जिले में तैयारी तेजी से शुरू हो गई हैं। 15 फरवरी से परीक्षाएं आरंभ हो रही हैं तो केंद्रों की घोषणा लगभग हो गई है। जिले में नौ केंद्र सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए प्रस्तावित हैं, उक्त दोनों कक्षाओं में लगभग आठ हजार परीक्षार्थी इस बार शामिल हो रहे हैं। स्कूलों द्वारा तैयारियों को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे परीक्षाओं के दौरान चालू रहेंगे, परीक्षाओं को कराने के लिए गाइडलाइन आ चुकी है।


जिले में सीबीएसई से संबद्ध 10वीं, 12वीं के 35 कॉलेज हैं। सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का पूरा कार्यक्रम विगत दिनों जारी कर दिया गया था, जिसके बाद स्कूलों में कोर्स को तेजी से पूरा किया जा रहा है और तैयारियां शुरू हो गई हैं। बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए जिले में नौ परीक्षा केंद्र प्रस्तावित हैं। 10वीं में लगभग पांच हजार, 12वीं में लगभग तीन हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। सीबीएसई से प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों के फाइनल सूची जारी करने के मामले में जांच-पड़ताल चल रही है। 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च तथा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से दो अप्रैल तक चलेगी। इस संबंध में शिक्षकों की मानें तो सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों के निर्धारण में विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की तिथियों का ध्यान रखा है। इसकी तैयारी चल रही है। जिला समन्यक पीएल जैसी ने बताया कि सीबीएसई ने जो गाइडलाइन जारी की है उसी के आधार पर परीक्षाएं होंगी। प्रतिदिन परीक्षार्थियों की उपस्थिति व अनुपस्थिति का डाटा सीबीएसई को भेजा जाएगा। परीक्षाओं के लिए बने केंद्रों पर गाइडलाइन सीबीएसई द्वारा भेजी जा रही है।