महानिदेशक के आदेश का बीआरसी पर प्रदर्शन कर शिक्षकों ने किया विरोध



हरदोई। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने शुक्रवार को सभी ब्लॉक संसाधन केंद्र पर प्रदर्शन किया और ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध जताया। शिक्षकों ने कहा कि जब तक उनकी सारी मांगें पूरी नहीं होती है, ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करेंगें।


माधौगंज ब्लॉक अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि महानिदेशक की ओर से जबरदस्ती शिक्षकों से अपनी आईडी से सिम और डाटा खरीदने का दबाव बना रहे हैं। केवल टैबलेट दिया गया, सिम नहीं दिया गया, जिस कारण शिक्षक बहिष्कार कर रहे हैं। शिक्षक अपनी निजी आईडी से ऑनलाइन उपस्थिति नहीं दर्ज कराएंगें। शिक्षकों की न्यायोचित समस्या का समाधान पहले किया जाए। मांगों में वर्ष 2013 से जनपदों के अंदर स्थानांतरण, वर्ष 2015 से शिक्षकों की पदोन्नति नहीं की गई है, 17140- 18150 वेतन विसंगति विगत 15 वर्षों से दूर नहीं की गई है।



पारस्परिक स्थानांतरण प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत भी कार्यमुक्त की कार्रवाई लंबित है, कैशलेस चिकित्सा सुविधा न देना, प्रोन्नत वेतनमान न देना आदि शामिल हैं। सुभाष चंद्र, मनोज प्रताप सिंह, रामशरण, नरेंद्र कटियार,राजीव कुमार, सतीश चंद्र, सौरभ सिंह, सिद्धार्थ मिश्रा, पूनम, तबस्सुम सारिका, गुंजन वर्मा, ओम प्रकाश,गोल्डी, अमित देवी मौजूद रहीं।





मल्लावां ब्लॉक अध्यक्ष अध्यक्ष सुबोध वर्मा व महामंत्री प्रेमशील पांडेय के नेतृत्व में शिक्षकों ने बीआरसी पर विरोध प्रदर्शन किया। सत्यप्रकाश शुक्ला, अरबिंद संजय मिश्रा, अनुपम, अवनीश मौजूद रहे। शाहाबाद में जिला महामंत्री संतोष अग्निहोत्री के नेतृत्व में शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। विवेक शुक्ल राजेन्द्र कुमार, प्रेम कुमार, रफी खान, अनिल कुमार, होरीलाल, मो. तैयब, प्रेम कुमार, शालिनी गुप्ता, सुनील वर्मा मौजूद रहे।



पचदेवरा के ब्लाॅक संसाधन केंद्र भरखनी पर ब्लॉक अध्यक्ष अश्विनी मिश्र ने नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। मंत्री राजू पाठक कोषाध्यक्ष अब्दुल हमीद सिद्दीकी, रश्मिराज अग्निहोत्री, दीपमाला शुक्ला, मंजू गुप्ता मौजूद रहीं। संडीला ब्लॉक अध्यक्ष अनन्त कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों ने बीआरसी पर विरोध प्रदर्शन किया। अमृत लाल, सुमित कुमार, हैदर रजा, नित्यानंद, ललित कुमार, विक्रांत, सुभाष कनौजिया मौजूद रहे। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन संघ का समर्थन किया। सांडी में ब्लाॅक अध्यक्ष देवेंद्र कुमार तिवारी के नेतृत्व में शिक्षकों ने बीआरसी पर प्रदर्शन किया। राजेश कुमार, शाहिन बेगम. मो. अफजाल, तुलाराम, अभिषेक, प्रदीप मौजूद रहे।