NPS कटौती अपडेट


*_NPS कटौती अपडेट :_*


_कटौती न करने की मांग को लेकर दाखिल याचिकाओं की सुनवाई दिनांक 23 नवंबर 2023 को पूरी हो गयी, आदेश सुरक्षित हो गया है। जल्द ही आदेश आने की संभावना है।_
_यदि NPS कटौती अनिवार्य हुई तो अंतरिम आदेश रद्द होने के साथ सबको PRAN रजिस्टर्ड कराना पड़ेगा। यदि कटौती वैकल्पिक हुई तो ऐसे लोग जिन्होंने दबाव में PRAN रजिस्टर्ड कराया था। कटौती के विरुद्ध न्यायालय गए हैं उनको काटा हुआ पैसा वापस मिल जाएगा। जो स्वेच्छा से कटवा रहे हैं उनको NSDL के नियमों का पालन करना होगा।_



*_NPS सभी के लिए अनिवार्य होगा,,।।।_* 
 _लोकसभा व राज्यसभा से पास होकर राष्ट्रपति के अनुमोदन के बाद पूरे देश मे लागू की गई नवीन पेंशन व्यवस्था को न्यायालय नही बदल पायेगा,,।।।_