04 December 2023

महानिदेशक ने लंबित भुगतान का विवरण मांगा



लखनऊ। राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण आनंद ने जिला शिक्षा एवं प्रशक्षिण संस्थानों के प्राचार्य और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से फेल प्रिंट पेमेंट एडवाइस (पीपीए) का विवरण मांगा है।



कई जिलों से यह शिकायत मिली थी कि निपुण भारत मिशन के तहत वर्ष 2022-23 की गतिविधियों के क्रियांवयन में पीपीए फेल हो गए थे, जिसकी वजह भुगतान लंबित हो गया है।