पड़ोसी महिला ने शिक्षकों पर लगाया जाति सूचक अपशब्द कहने और छेड़खानी का आरोप


बीसलपुर, कोतवाली के एक गांव में बुधवार को एक स्कूल के शिक्षकों और पड़ोस में रहने वाली महिला से विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। महिला ने जाति सूचक अपशब्द कहने और छेड़खानी का आरोप लगाया है।

महिला के मुताबिक, वह बुधवार को सुबह अपने घर के सामने नल के पास कपड़े धो रही थी। तभी पड़ोस में स्कूल में खड़े किसी व्यक्ति ने उसे डंडा फेंक कर मारा। महिला स्कूल में इसकी शिकायत करने गई, तो वहां पर खड़े तीन लोगों ने उससे गालीगलौज की। जाति सूचक अपशब्द कहे, गिराकर पीटा और उससे छेड़खानी भी की।







इधर, प्रधानाचार्य ने बताया कि उनके स्कूल के सामने महिला रोजाना गंदगी करती है। बुधवार को भी उसने काफी गंदगी फैलाई थी। विरोध करने पर वह गाली देने लगी और लड़ने को तैयार हो गई। दोनों पक्षों ने पुलिस में एक-दूसरे के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने किसी की भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि दोनों पक्ष में कहासुनी हुई है। दोनों पक्षों को समझा दिया गया और चेतावनी भी दी गई है कि दोबारा उन लोगों ने झगड़ा किया तो कार्रवाई की जाएगी। संवाद